पीरटांड़ प्रखंड के पिपराटांड़ गांव का दौरा डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने किया । यहां यह बताते चलें कि बिशनपुर पंचायत के पिपराडीह गांव में 1 सप्ताह के अंदर आगजनी एवं दो मर्डर किया गया था जिसको लेकर एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ गांव का जायजा लेने के लिए पिपराटांड़ गांव का दौरा किया । वर्षों से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर सुरेश मरांडी ने अपने सहयोगियों के साथ हीरालाल किस्कु की हत्या 3 जून को कर दी थी जिसके प्रतिशोध में गांव वालों ने पुलिस बल के सामने 13 जून को सुरेश मरांडी के तीरों से बिंध कर हत्या कर दी और पांच घरों में आग लगा दिया तब से अब तक पांचों पीड़ित परिवार के लोग पुलिस के संरक्षण में गांव छोड़कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर में शरण लिए हुए हैं पुलिस बल के द्वारा समझाने के बाद भी पीड़ित परिवार के लोग अपना गांव लौटना नहीं चाहते जबकि एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने कहा कि गांव का माहौल शांत है।
कोई घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस लगातार गांव का दौरा कर रही है कहा कि उनके घरों में जो सामान रखा हुआ है वह बर्बाद हो रहा है लेकिन पीड़ित परिवार गांव जाना नहीं चाहते रिश्तेदारों को बुलाया जा रहा है ताकि सामान को बर्बाद होने से बचाया जा सके । बिशनपुर विद्यालय में उनके संरक्षण के लिए पुलिस कैंप की स्थापना की गई है यहां यह बता दें कि सुरेश मरांडी गांव का आतंक बना हुआ था वह नक्सली एरिया कमांडर था जिसके ऊपर कई मामले कई थानों में दर्ज हैं । एस डी पी ओ नीरज कुमार सिंह के साथ सअनि अनीश पाण्डेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे ।